
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि लाडली बहनों को गारमेंट्स सेक्टर में काम करने पर 5 हजार का इंसेंटिव देंगे। उन्होंने कहा कि एक लाख दीदीयां लखपति बनी। वहीं लाडली बहनों की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।
READ MORE: MP Budget Session : CM डॉ मोहन यादव का सदन में बड़ा ऐलान, कहा- सांची का NDDB में नहीं किया जा रहा विलय, पांच साल में बजट को करेंगे डबल
बजट में लाडली बहनों के लिए 18,669 करोड़ प्रस्तावित
बता दें कि लाडली बहन योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1,250 रुपये मिलते हैं। जब योजना शुरू की गई थी, तब सरकार ने वादा किया था कि 1000 रुपये का भुगतान धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा। वहीं बुधवार को बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि लाडली बहना योजना को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इससे महिलाओं को पेंशन का लाभ मिलेगा। बहनों को भविष्य में आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। मोहन सरकार ने इस बार के अपने बजट में लाडली बहनों के लिए 18,669 करोड़ प्रस्तावित किए हैं। एमपी में रजिस्टर्ड लाडली बहनों की संख्या 1.27 करोड़ है।
READ MORE: MP Budget Session 2025: विधानसभा में अमर्यादित भाषण पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दिखाई सख्ती, कटारे और भूपेंद्र सिंह की शब्दावली को लेकर जानें क्या कहा
क्या है लाडली बहना योजना?
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी स्कीम है। यह महिला वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हे हर महीने लाडली बहना योजना के तहत आर्थिक मदद पहुंचा रही हैं। इस योजना के तहत पात्र लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपये की राशि दी जाती है। सरकार ने इसकी राशि को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया है। शुरुआत में इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए की राशि मिलती थी, जो अब बढ़कर 1250 रुपए हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें