शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मऊगंज घटना में शहीद हुए ASI रामचरण गौतम के परिजनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने निवास में मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी सौंपा। यह राशि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत पूरक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुविधा के तहत दी गई। साथ ही, मुख्यमंत्री ने शहीद गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को सरकारी नौकरी में नियुक्त करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक (DGP) को दिए।
READ MORE: MP High Court: MCU के कुलगुरु की नियुक्ति को चुनौती, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
सीएम मोहन ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि मऊगंज जिले में पदस्थ सतना जिले के निवासी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्व. रामचरण गौतम जो हाल ही में कर्तव्य निर्वहन करते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए, ऐसे वीर पुलिस अधिकारी को शहीद का दर्जा देते हुए उनकी धर्मपत्नी पुष्पादेवी जी एवं परिजनों को मुख्यमंत्री निवास भोपाल आमंत्रित कर भेंट की। इस मौके पर SBI के पुलिस सैलरी पैकेज अंतर्गत दुर्घटना बीमा एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, SBI बैंक के CGM चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
यह है पूरा मामला
बता दें कि मऊगंज जिले में इसी माह हुई एक हिंसक घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। यहां शाहपुर थाना इलाके के ग्राम गडरा में एक युवक को बंधक बनाने और उसकी हत्या के बाद आदिवासियों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया था। पुलिस जब स्थिति को नियंत्रित करने और बंधक को छुड़ाने पहुंची, तो भीड़ ने लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में ASI रामचरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें