शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पितृ-मोक्ष अमावस्या पर अपने सभी पूज्य पितरों को नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- मनुष्यता और सफलता के नए-नए शिखरों को स्पर्श करने की यात्रा में पूर्वज हम सभी के प्रेरणा होते हैं। पूर्वजों के प्रति समर्पण, श्रद्धा और कृतज्ञता ज्ञापित करने के पर्व ‘पितृ मोक्ष अमावस्या’ पर सभी पूज्य पितरों के चरणों में सादर प्रणाम। आइए, हम सभी अपने पितरों के आदर्शों और मूल्यों पर चलने के लिए संकल्पित हों। हम सभी पर पूज्य पितरों और परमात्मा का आशीर्वाद सदा बना रहे।

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा हम सभी को इस बात का गर्व है कि युगों-युगों से शांति ही भारत का मूल चरित्र है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि हम सभी ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना के साथ वैश्विक शांति के लिए , ‘Act Now for a Peaceful World’ थीम के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए संकल्पित हों।

मध्यप्रदेश में सस्ती होगी बिजली: 25 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, हर महीने इतने रुपये की होगी बचत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H