सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल में शामिल हुए। सीएम ने सेना के पाकिस्तान के खिलाफ चलाए सफल अभियान ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार माना और बधाई दीं। उन्होंने बताया कि देश की सशस्त्र सेना ने आधुनिक तकनीक के माध्यम से त्वरित गति से दुश्मन को घर में घुसकर मारने का बहुत बड़ा पराक्रम प्राप्त किया है।

30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने MP देगा 2 ट्रिलियन डॉलर का योगदान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ग्यारहवें नंबर की अर्थव्यवस्था से आज चौथे स्थान पर आ गया है। साल 2047 तक यह शीर्ष अर्थव्यवस्था बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के अनुरूप वर्ष 2047 तक भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मध्यप्रदेश 2 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देगा। विकसित भारत और समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के उद्देश्य से युवा, किसान, गरीब और महिला कल्याण से संबंधित विभागवार लक्ष्य और समयबद्ध योजना बनाई है।

सीएम बोले- प्रधानमंत्री मोदी और नीति आयोग बधाई के पात्र 

मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सुखद और स्वस्थ वातावरण में अपने रोडमैप, शिक्षा, चिकित्सा, इत्यादि सेक्टरों की योजनाओं तथा नवाचारों का प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का अब तक का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व रहा, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीति आयोग बधाई के पात्र हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H