अनमोल मिश्रा, सतना (चित्रकूट)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज चित्रकूट दौरे पर थे। सीएम ने सबसे पहले कामदगिरि की पुण्य भूमि पर स्थित भगवान कामतानाथ का दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद स्थानीय धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया। मंदाकिनी गंगा के भरत घाट में दीप प्रज्वलित किया।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जनसभा को भी संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के 17 प्रमुख धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि आज श्री रामनवमी के पावन अवसर पर सतना जिले में आयोजित “चित्रकूट गौरव दिवस” में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 

सीएम ने कहा कि इस अवसर पर मां मंदाकिनी तट पर स्थित रामघाट, भरतघाट, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग सहित अखाड़ों, मंदिरों, सामाजिक संस्थाओं के साथ प्रत्येक घर एवं आस-पास के गांवों में प्रज्ज्वलित 21 लाख दीपों की जगमगाहट ने सम्पूर्ण चित्रकूट को राममय कर दिया। हमारी सरकार रामराज्य के आदर्शों को जनकल्याण, सुशासन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के माध्यम से साकार करने के लिए निरंतर कार्यरत है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H