शब्बीर अहमद, भोपाल. केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे. स्टेट हैंगर पर उनका मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. जिसके बाद अमित शाह मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए. जहां वो मोहन कैबिनेट, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत संगठन के पदाधिकारियों के साथ लंच करेंगे.
लंच के बाद अमित शाह रविंद्र भवन में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे. जहां उनकी मौजूदगी में मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के बीच एमओयू होगा. इसके अलावा एमपी के छह दुग्ध संघों और एनडीडीबी के बीच छह अलग-अलग एमओयू भी किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने की सीएम डॉ. मोहन की सहराना: दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम को लेकर बोले- जन-जन तक पहुंचेगी सम्राट विक्रमादित्य की गौरवगाथा
पशुपालन और डेयरी मंत्री लखन पटेल ने कहा कि आज क्रांतिकारी फैसला होने जा रहा है. अगले 5 साल में डेढ़ लाख किसानों को जोड़ा जाएगा. 10 लाख लीटर के करीब दूध उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. सहकारी संस्थाओं को भी बढ़ाया जाएगा. मध्य प्रदेश को तीसरे पायदान से दूध उत्पादन में पहले पायदान पर लाया जाएगा. मध्य प्रदेश डेयरी फेडरेशन में MOU के जरिए कई ऐतिहासिक बदलाव होंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें