सुधीर दंडोतिया, भोपाल/ उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 13 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 10 बजे हेलीपेड ग्राम निनोरा उज्जैन पहुंचेंगे। इसके बाद प्रतिभा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज इंदौर रोड के उद्घाटन कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। 11:20 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड पहुंचेंगे और यहां दशहरा मिलन उत्सव एवं 658 करोड़ की लागत की परियोजनाओं के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:35 बजे मुंगी तिराहा पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात 8:00 बजे श्रीक्षेत्र वाल्मीकिधाम तिलकेश्वर मार्ग शिप्रा तट उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत उज्जैन में 658 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से 225.96 करोड़ की लागत से हरीफाटक लालपुल मुल्लापूरा, फोरलेन मार्ग शंकराचार्य चौराहा से चंदूखेड़ी, 2 नग 2 लेन आरओबी और शिप्रा पर 2 लेन ब्रिज सहित फोरलेन मार्ग, 67.69 करोड़ की लागत से उज्जैन बड़नगर बाईपास टू लेन मार्ग निर्माण कार्य ( एनएच 148 का छूटा हुआ भाग), 22.61 करोड़ की लागत से बडावदा कलसी नागदा से दोत्रु मार्ग का निर्माण शामिल है।
इसी के साथ 31.88 करोड़ की लागत से नागदा गिद्धगढ़ विदखेड़ा मोकड़ी मार्ग, 35.65 करोड़ की लागत से तपोंभूमि से हामूखेड़ी मार्ग, 32.6 करोड़ के लागत से रालामंल कांकरिया चिराखान लेकोडा झिरोलिया बारोदा हमीरखेड़ी उमरिया मार्ग, 30.45 करोड़ की लागत से लालपुर से चिंतामन गणेश मंदिर, 38.57 करोड़ की लागत से बड़ापुल रणजीत हनुमान मोजमखेड़ी मार्ग, 64.99 करोड़ की लागत से वाकणकरपुल से दाऊद खेड़ी की सौगात सीएम डॉ मोहन यादव देंगे।
मुख्यमंत्री 78.36 करोड़ की लागत से करोहन नाईखेड़ी पंचक्रोशी मार्ग, 2.55 करोड़ की लागत से खाचरोद बड़नगर बायपास, सेदरी से बड़ावदा, मुरानाबाद से बेड़ावन्या, रतलाम खाचरोद का शेष भाग का मजबूतीकरण, 13.46 करोड़ की लागत से सदावाल हेलीपैड निर्माण, 2.66 करोड़ की लागत से जहांगीरपुर से चामुंडामाता मार्ग भूमिपूजन करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक