कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सबसे आधुनिक सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइज स्कूल) की नीव रखेंगे। जबलपुर के आईटी पार्क बरगी हिल्स में सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन करेंगे। 27 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से सांदीपनि विद्यालय भवन बनेगा। भूमिपूजन समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह भी शामिल होंगे।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त सांदीपनि स्कूल भवन (सीएम राइज स्कूल) का निर्माण 11.62 एकड़ भूमि पर किया जायेगा। भवन के निर्माण के लिए मध्यप्रदेश भवन विकास निगम को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया है। सांदीपनि विद्यालय का भवन भूतल सहित चार मंजिला होगा। कुल 13 हजार 666.80 वर्गमीटर क्षेत्र में ये भवन बनेगा।
कलेक्टर के फरमान के विरोध में उतरा शिक्षक संघः सरकार को लिखा पत्र- कार्रवाई कब होनी चाहिए और
300 विद्यार्थियों की क्षमता का आधुनिक ऑडिटोरियम
किंडर गार्डन से लेकर हायर सेकेंडरी तक के 1 हजार 960 विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। भवन में 57 क्लासरूम के साथ-साथ भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान कम्प्यूटर कक्ष सहित आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण होगा। मुख्य विद्यालय भवन के साथ मिड-डे-मिल, मल्टीपर्पज हॉल, 200 मीटर रनिंग ट्रेक, बास्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट एवं खो-खो कोर्ट आदि का निर्माण किया जायेगा। सांदीपनि विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए 300 विद्यार्थियों की क्षमता का आधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जायेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें