सुधीर दंतोडिया, भोपाल. Young Entrepreneur’s Summit-2024: सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में यंग एंटरप्रेन्योर समिट-2024 में युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए मध्य प्रदेश अनुकूल है. युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल पर भारत ने अलग पहचान बनाई. सरकार ने लगातार निवेश और स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने का कार्य किया.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, भारत युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल पर एक अलग पहचान बना रहा है. विश्व में हमारे देश में सबसे अधिक युवा शक्ति हैं. युवाओं के हाथों में आने वाले समय की बागडोर है. स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है. वेश और स्टार्ट-अप को सरकार के द्वारा लगातार प्रोत्साहन देकर मदद की जा रही है. हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कार, कैश, गोल्ड और बड़ा खुलासा: पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के साथी ने कांड का खोला काला चिट्ठा, सुनते ही इनकम टैक्स अधिकारियों के उड़े होश

इसे भी पढ़ें- MP Weather Update: मौसम में फिर होगा बदलाव, ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, जानिए किन संभागों में गिरेगा पानी

सीएम ने कहा कि युवाओं के पैरों में गति, हाथों में शक्ति है और भविष्य के तरफ लक्ष्य को देखने की दृष्टि है. राज्य सरकार के पास युवा उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप के लिए बजट में पर्याप्त धनराशि है. वर्तमान समय नवाचार का है. युवा अधिक से अधिक स्वरोजगार स्थापित कर उद्यमी बने. उद्यमियों को अपने व्यवसाय में वृद्धि के लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी. उद्यमी देश-प्रदेश में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न उद्यमियों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m