राकेश चतुर्वेदी, भाेपाल। पूरे विश्व में हर साल 8 मार्च के दिन को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विशेष रूप से महिलाओं को समर्पित किया गया है। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के विभिन्न राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर महिलाओं को शुभकामनाएं दी। 

READ MORE: BJP की महिला विधायक पर चढ़ा होली का रंग: भजनों पर जमकर किया डांस, पति ने भी लगाए ठुमके, देखें Video

सीएम मोहन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नारी शक्ति ही सृजन और समृद्धि की आधारशिला है। मध्यप्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को खुशहाल बनाना मेरे जीवन का ध्येय है। आपके सशक्त, आत्मनिर्भर और गरिमापूर्ण भविष्य के लिए सतत प्रयास के लिए संकल्पित हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H