शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की हुई मौत और घायल हुए लोगों की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि का ऐलान किया है। 

READ MORE: सड़क हादसे में दो मौतः देवी दर्शन के लिए राजस्थान जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए कहा कि गुना जिले अंतर्गतथाना फतेहगढ़ के रामनगर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की दुर्घटना में 2 लोगों की आकस्मिक मृत्यु एवं 20 से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। 
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से सभी घायलों को त्वरित रूप से एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं, इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी।बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

जानें कैसे हुआ हादसा 

गुना जिले के कंचनपुरा गांव से लगभग 40 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के बारां जिले स्थित गूगोर वाली माता मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही ट्रॉली किशनपुरा के पास एक मोड़ पर पहुंची, अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रॉली पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कई श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए। इसमें एक बुजुर्ग और बच्ची की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। ग्रामीणों और पुलिस टीम ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज जारी है, जबकि कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H