राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बैमौसम हुई बारिश से उपार्जन किया हुआ धान खराब होने की आशंका बनी हुई है। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने खुले में रखा धान तत्काल ढंकने के साथ उसका परिवहन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं नए साल के बीच तीन दिन तक धान खरीदारी बंद रहेगी तो खरीदी की तारीख तीन दिन बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गई है।

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को धान उपार्जन को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन किसानों का धान उपार्जित कर लिया गया है, उन्हें कम से कम समय में भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। प्रक्रिया को सरल कर तीन से चार दिनों में उपार्जन राशि का भुगतान कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए खुले में पड़े धान का जल्द से जल्द परिवहन कराएं और इसे बारिश से बचाएं। उन्होंने कहा कि गोडाऊन परिसर में भी यदि उपार्जित धान खुले में रखा है तो उसे जल्द से जल्द अंदर रखवा लिया जाए। 

CM डॉ मोहन यादव ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण: कंपकंपाती ठंड में ठहरे लोगों से मुलाकात कर बांटे कंबल, अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

धान को बारिश से बचाने की तुरंत व्यवस्था करें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिन सहकारी समितियों में धान खुले आसमान के नीचे रखा है, खराब मौसम की आशंका को देखते हुए उपार्जित धान को बारिश से बचाने के लिए समितियां तत्काल तिरपाल आदि से खुले में पड़े धान को ढंक लें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे किसानों से यह आग्रह करें कि मौसम को देखते हुए वे कुछ दिन रूककर या मौसम साफ होने पर ही अपना धान उपार्जन के लिए लेकर आएं। मौसम यदि ज्यादा दिन तक खराब रहता है तो सरकार धान उपार्जन की तय अवधि बढ़ाने पर भी विचार करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों से कहा कि वे धान मिलर्स को निर्देशित करें कि वे भी अपने धान का जल्द से जल्द उठाव करा लें। उन्होंने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों से कहा कि वे उपार्जित धान का तत्काल परिवहन कराकर इन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं और आवश्यकतानुसार प्रबन्ध करें।

‘लाडली बहना योजना’ में भ्रष्टाचार: दो महीने से बहनों के खातों में नहीं आए पैसे, सवालों के घेरे में प्रशासन और बैंकिंग प्रणाली

उपार्जित धान मिलर्स को देने का प्रयास करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपार्जन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, ताकि तय समय-सीमा तक अधिकतम किसानों का धान उपार्जन हो सके। किसानों से जो धान उपार्जित किया जा रहा है, उन्हें अधिकाधिक मात्रा में धान मिलर्स को ही देने का प्रयास करें, इससे धान मिलिंग की प्रक्रिया पर लगने वाला समय, धन और श्रम बचेगा।

MP Morning News: CM मोहन लेंगे बैक टू बैक बैठक,1 जनवरी से मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली, BJP जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर हुई रायशुमारी

अन्य विभाग के अमले को भी लगाया जाए

धान परिवहन हेतु अनुबंधित परिवहनकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक वाहन लगाए जाए एवं आवश्यक हो तो अन्य परिवहनकर्ता/वाहनों को अधिग्रहण कर धान का परिवहन कराया जाए। गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र पर खुले में भण्डारित धान को सहकारी समितियों के माध्यम से गोदाम में धान की स्टेकिंग कराई जाए। समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों के शीघ्र भुगतान हेतु स्वीकृति पत्रक शीघ्रता से जारी कराए जाए। भारत सरकार द्वारा एफएक्यू मापदंड अनुसार धान का उपार्जन किया जाए जिसकी मॉनिटरिंग हेतु अन्य विभाग के अमले को भी लगाया जाए।

28 दिसंबर महाकाल आरती: त्रिनेत्र, सर्प और भांग अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन

 3.48 लाख किसान बेच चुके अपना धान 

प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने बताया कि इस वर्ष 7.72 लाख किसानों ने धान उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है, जो पिछले साल 2023-24 (7.27 लाख) की तुलना में अधिक है। इस वर्ष प्रदेश में 1393 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें अब तक 22.86 लाख मीट्रिक धान का उपार्जन हो चुका है। अब तक 3.48 लाख किसान अपना धान बेच चुके हैं। जिन किसानों से उपार्जन हो चुका है, उन्हें न्यूनतम समय में भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। 26 दिसम्बर तक 45 लाख मीट्रिक टन धान कॉमन (ग्रेड ए श्रेणी का) उपार्जित किया जा चुका है। जिन किसानों से धान उपार्जन किया गया है, उन्हें उपार्जन मूल्य के रूप में 1,961 करोड़ रूपए का भुगतान किए जा चुके हैं। प्रदेश में बारदाने की कोई कमी नहीं है। उपार्जित धान का परिवहन और भंडारण भी समुचित तरीके से किया जा रहा है। प्रदेश में कुल 674 अनुबंधित मिलर्स हैं। इनके द्वारा अब तक 3.36 लाख मीट्रिक टन उपार्जित धान का उठाव कर लिया गया है।

MP Morning News: CM मोहन लेंगे बैक टू बैक बैठक,1 जनवरी से मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली, BJP जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर हुई रायशुमारी

3 दिन धान खरीदी रहेगी स्थगित

किसानों को एसएमएस में माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि आगामी 30, 31 दिसम्बर और एक जनवरी को धान की खरीदी स्थगित रहेगी। धान खरीदी की अंतिम तिथि 20 जनवरी से बढ़ाकर 23 जनवरी कर दी गयी है। जिन किसानों के स्लॉट धान विक्रय के लिए बुक थे, उसकी अवधि 5 दिन बढ़ा दी गयी है। उन्हें पुन: स्लॉट बुक करने की जरूरत नहीं है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m