राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद वितरण और अतिवृष्टि व बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को लेकर मंगलवार को मंत्रालय में एक अहम समीक्षा बैठक की। इस बैठक में किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों को खाद की कमी न हो और इसकी सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, “किसानों को खाद को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि खाद की उपलब्धता समय पर और गुणवत्तापूर्ण हो।”
READ MORE: MP में 27% OBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सरकार ने लिया यू-टर्न, छत्तीसगढ़ मॉडल की रखी मांग
साथ ही, मुख्यमंत्री ने बाजार में नकली और अमानक खाद की बिक्री पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “नकली खाद की बिक्री और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल राहत पहुंचाई जाए। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनकी हर संभव मदद करने के लिए प्रशासन 24 घंटे अलर्ट रहे।” उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों की सतत निगरानी करने और हेलीकॉप्टर जैसे संसाधनों का उपयोग करने के भी निर्देश दिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें