राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज का ब्यौरा दिया। साथ ही इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश से अवगत कराया। सोयाबीन का एमएसपी तय करने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएम ने आगामी कार्ययोजना के बारे में भी जानकारी दी। 

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट की दी जानकारी

दिल्ली में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि आज गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। इस दौरान इन्वेस्टर्स समिट और एमएसपी के बारे में जानकारी दी। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट के साथ सांची का एमओयू हुआ है। इससे 11 हजार गांवों के किसानों को दूध की उचित कीमत मिलेगी। इन सभी के बारे में जानकारी दी गई है। 

गौरतलब है कि सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने गेहूं और सोयाबीन की एमएसपी को लेकर केंद्र के साथ मीटिंग की। पार्टी नेतृत्व समेत केंद्रीय मंत्रियों से भी वह मुलाकात कर सकते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m