कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दमोह जिले के सिंग्रामपुर में लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि अब समय इसी बात का आया है कि रानी दुर्गावती की तरह हमारी बहनें भी शस्त्र हाथों में लेकर पूजा करें।
सभी मंत्री, सांसद और विधायक, दशहरे पर करेंगे शस्त्र पूजा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार का निर्णय है, प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद विधायक जहां पर भी रहेंगे, दशहरे पर शस्त्र पूजा करेंगे। बहन हो या भाई, शस्त्र पूजन से समाज का पौरुष जगाना है। हजारों साल से हमारी यही पहचान है- हाथों में शास्त्र और शस्त्र दोनों रहा है।
दमोह की नगरी में मानो इंद्र का आसन आ गया
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दमोह की नगरी में ऐसा आनंद आ रहा है, जैसे इंद्र का आसन आ गया हो। किसानों को सरकार ऋण तो देगी, लेकिन ब्याज किसानों को नहीं भरना होगा। जैन कल्याण बोर्ड का निर्णय भी सिंग्रामपुर की धरती पर किया गया। सिंग्रामपुर में कार्यक्रम करने के साथ ही लाडली बहनों के खातों में पैसा ट्रांसफर करके बहुत खुशी हुई। लाडली बहना योजना के लिए साढ़े 18 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया।
दमोह में विकास की सौगात
इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर भी जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा, हमारी योजनाओ से विपक्ष की छाती पर सांप लोटता है। उन्होंने यहां पर कई बड़ी घोषणाएं भी की। सीएम ने एलान किया कि दमोह जिले को पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। साथ ही जबेरा में स्वास्थ्य केंद्र बनाने की भी घोषणा की। दमोह के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
आदिवासी जननायकों के इतिहास को जीवित किया
सीएम ने कहा कि हमने आदिवासी जननायकों के इतिहास को जीवित किया। बहनों को स्कूलों में मार्शल आर्ट सिखाया जाएगा। पिछले दिनों सागर में हुई सबमिट में 23000 करोड़ के निवेश आए। विकास के माध्यम से पूरे बुंदेलखंड की धरती बदलेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक