भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज एक्शन मोड में नजर आए। सीएम ने समाधान ऑनलाइन में पेंडिंग समस्याओं को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। वहीं कई अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

किन्हें और क्यों जारी किया नोटिस?

रीवा जिले के जवा तहसीलदार राजेंद्र शुक्ल ने रहवासी की भैंस मरने के बाद आरबीसी 6(4) के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता नहीं दी। मऊगंज नगर पंचायत सीएमओ प्रभारी महेश पटेल ने मऊगंज कस्बे के वार्ड नंबर 1 की एक कॉलोनी में पिछले तीन महीनों से पानी की सप्लाई बाधित होने और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होने पर कार्रवाई नहीं की। 

वहीं मऊगंज नगर पंचायत उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह ने पेयजल आपूर्ति में लापरवाही बरती थी। इसी के साथ छिंदवाड़ा जिले में कपिलधारा योजना में कुआं बनाए जाने के मामले में पेमेंट नहीं होने पर सचिव को निलंबित किया गया है। 

इन अफसरों पर भी कार्रवाई के दिए निर्देश

सीएम ने सख्ती बरतते हुए अन्य कई अफसरों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सिवनी में बच्चे, बच्चियों, महिलाओं के गुम होने और अपहरण के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने के मामले में टीआई और एसडीओपी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीहोर में नल जल योजना का पानी नल जल योजना समूह के लिए चिन्हित गांवों में से आखिरी गांव तक नहीं पहुंचने पर भी भड़कते हुए कहा कि “जब पानी दिए जाने का निर्णय है तो ऐसी स्थिति क्यों बन रही है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H