
सुधीर दंडोतिया, भोपाल। पेंशनर्स अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। पेंशनर्स महासंघ सहित अन्य समितियों को सरकार एक एक लाख का फंड देगी। सीएम डॉ मोहन ने कहा- जब मैं उच्च शिक्षा मंत्री बना था तब लोगों ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में कर्मचारी, प्रोफेसर, छात्र से मंत्री परेशान हो जाता है। मैंने कहा- जिसके पास किसी को साधने का मंत्र नहीं वो काहे का मंत्री। हम विश्वविद्यालयों को समर्थ बना रहे हैं, आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास कर रहे हैं। सारे विश्वविद्यालय कृषि-मेडिकल जैसे सभी सोर्स चलाने के लिए स्वतंत्र कर दिए हैं।
विश्वविद्यालय विद पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में डॉ मोहन ने कहा- जैसा कि हमने पूर्व में कैबिनेट में निर्णय किया था कि उनको सातवें वेतनमान की राशि दी जाएगी। विश्वविद्यालय पेंशनर्स के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक को कोई कठिनाई नहीं आएगी, मैं सदैव उनके साथ खड़ा हूं और हमारे यहां विश्वविद्यालय की दो ही श्रेणी है या तो सरकारी या निजी। मै मान के चलता हूं कि विश्वविद्यालय अपने अपने क्षेत्र में आगे बढ़े उन्नति करें अच्छे नए-नए कोर्स खोलें। नए कोर्सों के बलबूते पर विश्वविद्यालय समर्थ हो और स्वावलंबी बने। इस भाव से मैंने शुभकामनाएं दी और आभार भी माना उन्होंने मुझे सम्मानित किया इसके लिए पुनः धन्यवाद।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें