हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। कहा कि- इंदौर में आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बस स्टैंड को एक नए और अनोखे अंदाज में विकसित किया जा रहा है, जिससे मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह बस स्टैंड बिल्कुल एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा, जिससे यात्रियों को विशेष अनुभव मिलेगा।

डॉ. यादव ने बताया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिससे करीब 80 हजार यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस बस स्टैंड का काम दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है, और सिंहस्थ 2028 से पहले ही इसका उपयोग शुरू कर दिया जाएगा। सीएम के अनुसार, यह बस स्टैंड मध्यप्रदेश में यातायात के नए मानक स्थापित करेगा और राज्य के विकास में एक अहम कदम साबित होगा।

किन्नरों के दो पक्षों में तू-तू-मै-मैं: थाने पहुंचा मामला, जानिए क्या है फसाद की जड़

CM डॉ. मोहन ने तीर्थ यात्रा ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, नर्मदा नदी से लगे क्षेत्र रहेंगे मांस-मदिरा से मुक्त,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m