भोपाल। प्रदेश में कोरोना की तेजी से बढ़ रही दूसरी लहर के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कांन्फ्रेंसिंग कर क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली. बैठक के बाद इंदौर में अगले शुक्रवार तक लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया गया. हालांकि बैठक में भोपाल, इंदौर और जबलपुर के क्राइसेस मैनेजमैंट के सदस्यों ने सुझाव लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिए थे.

बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह आदेश जारी करते हुए अगले शुक्रवार, 16 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री की बैठक के बाद फैसला लिया गया है. इस दौरान पेट्रोल पंप, हरी सब्जी, एटीएम मशीन, अस्तपताल, मेडिकल स्टोर, ऑटो वाहन सहित सिटी वाहन चालू रहेंगे.

प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जिसके चलते प्रदेश के सभी शहरों में दो दिवसीय लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन को देखते हुए सीएम शिवराज ने शनिवार को प्रदेश के क्राइसिस मैनेजमैंट कमेटी के साथ बैठक की. हालांकि सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने के अधिकार दिए हैं. सीएम की इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कृष्ण मुरारी मोघे, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, मधु वर्मा और आकाश विजयवर्गीय मौजूद रहे. बता दें कि अभी प्रदेशभर के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है. यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

कालाबजारी पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई
कलेक्टर ने बताया कि परिस्थितियों को देखते हुए दूध की सप्लाई सुबह और शाम चालू रहेंगी. साथ ही बिना वजह के घर से बाहर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में कहीं भी कालाबाजारी या लोगों से सामग्री के नाम पर अधिक पैसा वसूलने का मामला सामने आया तो उस पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी
.
सदस्यों ने ये दिए सुझाव
बैठक में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के सदस्य शामिल हुए. जिसमें भोपाल, इंदौर और जबलपुर के सदस्यों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का सुझाव दिया. वहीं ग्वालियर में बाजार सीमित करने और रेस्टोरेंट में कम स्टाफ के साथ चालू रहने के सुझाव दिए. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों और व्यवस्थाओं को मान्य किया जाएगा.

प्रदेश में कोरोना की बढ़ रही रफ्तार
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4882 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसके साथ 23 लोगों की मौत हो गई. इन नए आंकड़ों के साथ प्रदेशभर में 3 लाख 27 हजार 220 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 30 हजार 486 है. अगर इंदौर की बात करें तो 887 संक्रमित मिले हैं. भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में क्रमश: 686, 326, 298 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.