राजुल तिवारी, सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 18 अप्रैल को सागर में रोड शो करेंगे रोड शो के बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े नामांकन जमा करेंगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पार्टी कार्यालय में सागर लोकसभा कोर कमेटी की बैठक हुई। कोर कमेटी की बैठक में मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि रोड शो एवं नामांकन कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी पर जुटकर कार्य करें।
MP की हॉट सीट छिंदवाड़ा की सियासी पिच: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- हिट विकेट होंगे नकुलनाथ, कांग्रेस बोली हमारी बॉलिंग से कई होंगे क्लीन बोल्ड
ग्वालियर संभाग के क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि रोड शो में लोकसभा की आठो विधानसभा से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होकर कार्यक्रम को प्रभावी रूप सफल बनाएंगे। जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि 18 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मोती नगर चौराहे से रोड शो प्रारंभ करेंगे जो मोती नगर चौराहे से होते हुए रामबाग मंदिर बड़ा बाजार कोतवाली से तीनबत्ती से कटरा होते हुए विजय टॉकीज से होकर रहतगढ बस स्टैंड पर रोड शो का समापन होगा।
शहडोल लोकसभा: कांग्रेस के लिए पुष्पराजगढ़ बना अभेद किला, 10 सालों के चुनाव में नहीं भेद सकी भाजपा
कोर कमेटी की बैठक में जयप्रकाश चतुर्वेदी, लोकसभा संयोजक प्रभुदयाल पटैल, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, हरि सिंह सप्रे, महापौर संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े ,नगर निगम श्याम तिवारी, मिहीलाल अहिरवार आदि विषेश रूप से उपथित रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक