राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज सिंह ने कलेक्टर- कमिश्नर बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम ने कोरोना के रोकथाम, ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की डिमांड के साथ उपलब्धता पर फीडबैक लिए. वहीं सीएम शिवराज ने आला अधिकारियों को जिला प्रभारी मंत्रियों से परामर्श लेने के लिए निर्देश भी दिए.

सीएम शिवराज ने कहा कि जिला प्रभारी मंत्री लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बैठक में बताया कि भोपाल में एम्स और रेडक्रॉस अस्पतालों में भी बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है. साथ ही जबलपुर के सुख सागर अस्पताल और अन्य नगरों में निजी अस्पताल भी कोरोना के रोकथाम के लिए सहयोग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राहत भरी खबर, यहां पहुंचा रेमडेसिविर इंजेक्शन का 9264 डोज

शिवराज सिंह ने बैठक में कहा कि कि सभी कलेक्टर कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने और कोरोना कर्फ्यू की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें. साथ ही ऑक्सीजन व्यवस्था, दवाईओं व बिस्तरों की व्यवस्था सहित सभी कामों को पूरा किया जाय.

सीएम ने कहा कि कुछ जिलों में अच्छे नवाचार भी हुए हैं, जैसे भोपाल में ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए टैंकर की व्यवस्था, बड़वानी में जांच की दरें नियंत्रित कर जनता को राहत दी गई है. उन्होंने कहा कि पहले जानकारी दी गई है कि प्रदेश के जिलों में 94 कोविड केयर सेंटर शुरू हो गए हैं. इसके साथ सभी जिलों को 2 करोड़ की राशि भी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मद से भी एक करोड़ रुपए अलग से दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- यहां बनाया जा रहा सेन्ट्रल इंडिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, एक हजार लोग करेंगे मरीजों की देखभाल

सीएम ने जनता से की अपील
सीएम ने बैठक में प्रदेश की जनता से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घर से न निकलें, सभी सावधानियों का पूरी तरह पालन करें. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक संगठन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सहयोग करें. जनता का साथ होगा तो यह संक्रमण नियंत्रित हो जाएगा. साथ ही रहवासी संघ और कॉलोनियों की समितियां लोगों को अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने का संदेश दें. इस दौरान सीएम ने कहा कि सभी के मिले प्रयासों से कोरोना पराजित होगा और हम अवश्य जीतेंगे.