संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन- प्रशासन इससे निपटने के लिए मुस्तैदी से प्रयास कर रही है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों को उचित व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए सीएम शिवराज सिंह लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार को बुधनी में निर्माणाधीन 300 बेड के कोविड केयर सेंटर के संबंध अधिकारियों से चर्चा की. यह कोविड सेंटर एकलव्य आवासीय परिसर में बनाया जा रहा है.
बता दें बुधनी में यह कोविड केयर सेंटर आईटीसी द्वारा बनाया जा रहा है. जिसके संबंध में मुख्यमंत्री ने आईटीसी के अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान अधिकारियों ने शिवराज सिंह को बताया कि युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. साथ ही सेंटर को तीन चरण में पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- इस जिले में भी टीकाकरण अधिकारी ने दिया इस्तीफा, कहा – अत्याधिक दबाव है
वहीं अधिकारियों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग करके चर्चा की. उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोविड सेंटर में भर्ती प्रियंका, रुद्र, शिवम और राजेश से बात की. उन्होंने कहा कि चिंता न करें, मुख्यमंत्री और पूरी सरकार आपके साथ है.
इसे भी पढ़ें- यहां कोरोना कर्फ्यू मजाक बना रहे दुकानदार, ये अनदेखी लोगों पर पड़ सकती है भारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें