संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालातों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्रियों से फोन पर चर्चा की । उन्होंने केन्द्रीय मंत्रियों को ऑक्सीजन, इंजेक्शन समेत अन्य सुविधाओं की कमी से जूझने और उनकी आपूर्ति को लेकर चर्चा की। शिवराज सिंह ने उन्हें बताया कि वे कई निर्माता कंपनियों से भी लगातार संपर्क कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्रियों से चर्चा के बाद सीएम सीएम शिवराज कलेक्टर कमिश्नर से चर्चा कर जिलेवार कोरोना के अपडेट के साथ ही सुविधाओं की जानकारियां ले रहे हैं।

कोरोना से निपटने किये इंतजाम

रेमिडेसिविर इंजेक्शन सप्लाई
• अब तक 42 हजार इंजेक्शन की सरकारी सप्लाई आ चुकी है ।
• आज कुल 9 हजार 788 इंजेक्शन और प्राप्त हो रहे हैं
• 50 हजार इंजेक्शंस की सप्लाई का आर्डर दिया गया है, जिसकी डिलेवरी अगले तीन दिन में होगी

ऑक्सीजन की उपलब्धता
• केंद्र सरकार से 20 अप्रैल तक 445 मीट्रिक टन,
• 25 अप्रैल तक 565 मीट्रिक टन और 30 अप्रैल तक 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होगी ।
• स्थानीय तौर पर व्यवस्था कर जिलों में 01 हजार 293 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स लगाए जा चुके हैं।
• ऑक्सीजन की इतनी मात्रा अप्रैल अंत तक अनुमानित मरीजों के लिए पर्याप्त होगी ।
• कल 350 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है। जबकि खपत 335 मीट्रिक टन हुई है.
• आक्सीजन की सप्लाई अब प्रदेश में तेजी से सामान्य हो रही है।

अस्पताल और बिस्तर
• प्रदेश में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या बढ़कर 40 हजार 276 हो गयी है ।
• भोपाल में प्रशासन आकदमी में 150, हमीदिया अस्पताल में 300, चिरायु में 300 और एम्स में 500 बिस्तर की व्यवस्था की जा रही है।
• कल छतरपुर में 58 बिस्तर के नर्मदा- अपना हॉस्पिटल का शुभारम्भ हुआ।
• अब प्रदेश के 50 जिलों में कुल 109 कोविड केयर सेंटर स्थापित हो गए हैं, जिनमें वर्तमान में 6 हजार 153 बिस्तर उपलब्ध हैं।