सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में भांजियों के चर्चित मामा सीएम शिवराज सिंह ने आज फिर एक भांजी की मदद की है. जिले में ब्लैकफंगस के एक मरीज को उसकी बेटी की गुहार पर मुख्यमंत्री ने वीसी के दौरान 60 इंजेक्शन दिलाने की बात कही और इसके लिए ग्वालियर कलेक्टर को निर्देश भी दिए.

जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ शहर के हवेली मोहल्ले में रहने वाले रमाकांत मिश्रा को 11 मई को ब्लैक फंगस हो गया था. जिसके चलते उनको ग्वालियर में अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ऑपरेशन के दौरान इंफेक्शन फैल गया जिसके कारण उनकी एक आंख निकलनी पड़ी. इसके बाद उनको 70 इंजेक्शन लगने थे, लेकिन वह सिर्फ 10 इंजेक्शन की व्यवस्था कर सकी है. अभी प्रतिदिन 5 इंजेक्शन लगने है. इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के चलते उनकी बेटी वर्षा मिश्रा इंजेक्शन के लिए लोगों से गुहार लगा रही थी. उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिली.

उसने अपनी परेशानी विधायक को बताई

थक हार उसने अपनी परेशानी विधायक को बताई. फिर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी और कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की पहल पर सीएम ने उससे वीसी में चर्चा कर 60 इंजेजशन दिलाने की बात कही और ग्वालियर कलेक्टर को निर्देश जारी किए गए. पीडि़त भांजी ने टीकमगढ़ विधायक और मुख्यमंत्री का मदद के लिए आभार व्यक्त किया है. एकबार फिर सीएम ने इस भांजी की मदद कर उसके पिता को एक नई जिंदगी दी है.

Read More : शहीद कन्हैयालाल का पार्थिव शरीर पहुंचा रतलाम, गुणावद में सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

इस पीडि़त भांजी से इंजेक्शन ने नाम पर ठगी करने वाले चेतन सविता पर भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि इस भांजी से इंजेक्शन के नाम पर आरोपी ने 50 हजार रुपए की ठगी की थी. उससे पैसे वापस दिलवाए जाने की भी बात कही है.

Read More : ब्लैक फंगस इंजेक्शन को लेकर जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें