शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों के दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज बैतूल में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। काली चौक से सर्दी रोड तक जनदर्शन करेंगे। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की नवीन इकाई का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहको को चरण पादुकोण, साड़ी, पानी की बोतल बाटेंगे। मोरडोंगरी में ग्रामवासियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज बैतूल में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
कांग्रेस को जीत दिलाने मैदान में उतरेगा सेवादल
कांग्रेस के सेवादल का राज्य स्तरीय सम्मलेन आज होगा। बीजेपी के गढ़ वाले बूथों की पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। भोपाल के मानस भवन में सम्मलेन आयोजित होगा। सेवादल सम्मलेन में बूथ स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे। पीसीसी चीफ कमल नाथ भी सेवादल सम्मलेन में शामिल होंगे। सेवादल का सम्मलेन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सम्मलेन में चर्चा होगी।
वानती श्रीनिवासन आज भोपाल दौरे पर
बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन आज भोपाल दौरे पर आ रही है। महिला मोर्चा की बैठक में श्रीनिवासन शामिल होगी। महिला मोर्चा की बैठक BJP प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होगी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग की पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगीय़। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर देर रात बैठक
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर देर रात तक बैठक चली है। बैठक में नामों को लेकर सहमति नहीं बनी। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम हाउस में हुई बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सदस्यों के नाम पर चर्चा हुई। फिलहाल कुछ नाम पर पेंच फंसा है। मुख्यमंत्री शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा के बीच बैठक हुई है।
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आज
छिंदवाड़ा में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम होगा। 8 लाख 34 हजार से अधिक लोगों को स्वरोजगार की सौगात मिलेगी।मुख्यमंत्री शिवराज स्वीकृति पत्र देंगे। 5013 करोड़ की राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए जायेंगे। प्रदेशभर के सभी जिले से वर्चुअल रूप से हितग्राही जुड़ेंगे।
मध्यप्रदेश में पटवारी के हड़ताल का दूसरा दिन
एमपी के पटवारी सामूहिक हड़ताल पर है। 19 हज़ार से अधिक पटवारी वेतनमान को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। पटवारी प्रदेशभर से सभी 19 हजार पटवारी 26 को भोपाल आएंगे। अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे। वर्ष 1998 में निर्धारित किए गए वेतनमान के अनुसार ही 2023 में भी वेतन दिए जाने से पटवारी नाराज हैं। बीते 25 सालों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक