राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी कोविड प्रभारी मंत्री, अधिकारी, कर्मचारी एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों के सदस्यों को टीकाकरण एवं कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर के नियंत्रण के लिए संबोधित कर रहे हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के वैश्विक संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत के CoWIN ने पूरे विश्व को टीकाकरण अभियान में दिशा दिखाई है, जो कि हर देशवासी के लिए एक गौरव की बात है.

सीएम शिवराज सिंह ने कहा, हम अस्पतालों में 75,000 बिस्तर तैयार रख रहे हैं. बच्चों के लिए अलग से वॉर्ड बनाए जा रहे हैं. मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से निवेदन करता हूं कि आप अस्पतालों में जाकर व्यवस्थाएं देखें

सीएम ने कहा कि हम तीसरी लहर की संभावनाओं के कारण स्कूल खोलने का फैसला नहीं ले रहे हैं. ट्यूशन फीस इस साल बढ़ाई नहीं जाएगी, यह मेरे निर्देश हैं. तीसरी लहर की संभावना खत्म हुई तो हम स्कूल खोलने पर विचार करेंगे.

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी टीकाकरण अभियान तीव्रता से चलाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में, सरकारी अमले की प्रतिबद्धिता और जनता की जागरूकता के साथ हम प्रदेश के हर एक योग्य व्यक्ति का टीकाकरण करने के संकल्प को लेकर निरंतर कार्यरत हैं.

संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीज़ की ज़िम्मेदारी खत्म नहीं हुई है. हम ज़रूरी दवाइयां का स्टॉक करके रख रहे हैं. ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो रहे हैं. ऑक्सीजन टैंकर्स की व्यवस्था भी की जा रही है. आपका सहयोग भी हमें दूसरी ओर चाहिए.

मुझे चिंता इस बात की है कि लोग आजकल बिना मास्क के ही बाहर घूम रहे हैं. जनता यह भूल जाती है कि हमने कितने कष्ट सहे हैं पिछले दिनों. हमें कोरोना को एकबार फिर फैलने नहीं देना है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में बेटियों पर अत्याचार जारी, गोली मारकर पिता ने ही बेटी को उतारा मौत के घाट