मध्यप्रदेश। विदिशा जिले के गंजबासौदा गांव से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. देर रात कुआं धसकने से 40 लोग कुएं में गिर गए. 15 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी 20 से 25 लोगों के दबने की आशंका है. 15 लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. हैरानी की बात ये है कि इतना बड़ा हादसा हो गया, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान मौके पर नहीं पहुंचे.
जानककारी के मुताबिक गंजबासौदा के लाल पठार के पास बच्चे को बचाने के लिए भीड़ एकत्रित हुई थी. सीएम शिवराज के नहीं पहुंचने को लेकर नरेंद्र सालुजा ने कहा कि विदिशा ज़िले के गंजबसौदा घटना की भयावहता को देखते हुए विदिशा में ही मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को ख़ुद तत्काल मौक़े पर पहुंचना चाहिए.
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1415722248309153795
ग्रामीणों का कहना है कि 40 लोग करीब कुएं में गिरे 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सभी की स्थिति नॉर्मल है. अभी भी करीब 25 लोग उस कुएं में हैं. रेस्क्यू लगातार जारी है. मौके पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी भी किसी के भी मौत की सूचना नहीं है.
हादसे को 3 घंटे से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन NDRF की टीम अब तक नहीं पहुंची है. अभी तक रेस्क्यू कर 15 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुए के अंदर अभी भी 20 से 25 लोगों के दबने की आशंका है
बता दें कि यहां कुएं में एक बच्चे के गिरने के बाद उसे निकालने के लिए लोग पहुंचे थे. इसी बीच कुआं धंस गया. करीब 40 लोग कुएं के अंदर गिर गए हैं. 15 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले में सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दिए हैं.