संदीप भंमरकर भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के नाम संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज भगवान परशुराम की जयंती और अक्षय तृतीया और ईद का त्यौहार भी है. उन्होंने परमात्मा से रिद्धि सिद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. आज कोई विवाह नहीं हुआ इसके लिए उन्होंने बच्चों से माफी मांगी. कहा जिंदगी जरूरी है इसलिए मैंने विवाह न करने की अपील की थी. मेरे होते हुए किसी बच्चे को अनाथ नहीं रहने दिया जाएगा. ऐसे परिवारों को 5000 प्रति महीना देने का निर्णय किया है, संक्रमण की दर घटती जा रही है. साप्ताहिक संक्रमण की दर 14.8 फीसदी है
कल संक्रमण की दर 11.8 फीसदी रही. धीरे-धीरे पॉजिटिव केस की संख्या कम होती जा रही है. उन जिलों में संक्रमण की दर घटी है जहां कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कलेक्टर को निर्देश हैं टेस्ट में कोई कमी ना हो, सर्दी, जुकाम,बुखार, खांसी होने पर छुपाए नहीं.
गांव में ज्यादा संक्रमण मिलने पर मनरेगा रोक दें
उन्होंने कहा कि गांव के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ठीक से सर्वे करें. राशन वितरण की व्यवस्था ठीक हो, जिससे भीड़ इकट्ठा ना हो. गांव में संक्रमित ज्यादा है तो मनरेगा की मजदूरी रोक दीजिए. उपार्जन का काम चल रहा है. किसान भाई भी एक साथ ना जाएं. जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ही कोरोना को नियंत्रण में लाना है.
80 से ज्यादा के खिलाफ रासुका
उन्होंने दवाइयों के कालाबाजारी पर कहा कि 80 से ज्यादा लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. कालाबाजारी के खिलाफ सख्त रहना है. सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज किया जाता है. सरकार से अनुबंधित अस्पतालों में भी निशुल्क इलाज की व्यवस्था है. जितने भी आयुष्मान कार्डधारी है उनका इलाज निशुल्क किया जा रहा है. जिन परिवारों में आयुष्मान कार्ड नहीं है तुरंत बनवाकर दिए जा रहे हैं. अस्पतालों को अच्छा पैकेज दिया है निशुल्क इलाज के लिए. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस बीमारी का इलाज भी हम नि:शुल्क करेंगे.
एक महीने के भीतर डॉक्टर और नर्स की भर्ती
सीएम ने कहा कि 5000 ऑक्सीजन बिस्तर के साथ-साथ 1000 आईसीयू बिस्तर बढ़ाने के निर्देश है. 1 महीने के अंदर 800 डॉक्टर 800 स्टाफ नर्स की भर्ती करेंगे. किसानों के लिए ऋण चुकाने की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है. ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर के खातों में भी एक 1000 डाले जाएंगे. उन्होंने कोरोना कर्फ्यू पर वहां की परिस्थिति और संक्रमण की दर देखकर निर्णय लेने कहा. उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से निवेदन किया है अभी स्थिति सामान्य नहीं है. उन्होंने बताया कि 100 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट मध्यप्रदेश में लग रहे हैं. कोरोना को देखते हुए अभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक