अजय नीमा, उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने शनिवार शाम भगवान श्री महाकाल की सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन देने हेतु जरूरी व्यवस्थाएं जैसे – प्रकाश, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, संकेतक, और जरजर भवनों को हटाने के निर्देश दिए।

MP पुलिस भर्ती के नियम में बदलाव: अब जॉइनिंग से पहले करना होगा ये काम, जानिए PHQ ने क्यों बदला रूल

रामघाट से दत्त अखाड़ा घाट को जोड़ने वाली रपटा पर सावन में आवागमन बंद रखने और बेरीकेडिंग की व्यवस्था को समय पर पूरा करने को कहा गया। निरीक्षण में अनावश्यक होर्डिंग हटाना, विद्युत तारों को व्यवस्थित करना और पोल पर प्लास्टिक कवर लगाने जैसे निर्देश भी दिए गए।

6 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड और आभूषण अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का शृंगार,

निर्माण कार्यों की प्रगति देखी

निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने श्री महाकाल मंदिर परिसर में चल रहे फर्श बिछाने और अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति देखी और 10 जुलाई से पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर क्षेत्र का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एडीएम प्रथम कौशिक, निगम आयुक्त आशीष पाठक, एसडीएम एलएन गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

MP में 8 इंच तक गिरेगा पानी: 21 जिलों में होगी झमाझम बारिश, उमरिया में बिजली गिरने से तीन की मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H