योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ समय से परीक्षा में नकल (Cheating in Exam) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एमपी का मुरैना जिला (Morena district of MP) परीक्षाओं में नकल (Cheating in Exam) के लिए बदनाम जिला बन गया है। इन दिनों कालेजों की परीक्षा (College Exams) चल रही हैं, जिसमें आए दिन खुलेआम नकल के कई वीडियो वायरल (Videos of Open Copying Went Viral) हो रहे हैं। ऐसे में अब चार कालेजों के परीक्षा सेंटर बदले गए है।
क्या है पूरा मामला
अभी कुछ समय पहले ही परीक्षा के दौरान कॉलेजों में खुलेआम नकल करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय तक पहुंची थी। ऐसे में जीवाजी विश्वविद्यालय ने चार कॉलेजों की परीक्षा सेंटर बदले गए हैं। इसके बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना ने हर कॉलेज की परीक्षा की निगरानी के लिए कार्यपालिक मिस्ट्रेटों तैनात कर दिए हैं। जो परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखेंगे।
इन कार्यपालिक मिस्ट्रेटों में तहसीलदार, एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर व संयुक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारी हैं। शुक्रवार को जिलेभर के कॉलेजों में बीए व बीएससी की परीक्षा थी। इस दौरान सात नकलचियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने पकड़ा। इनमें सबसे अधिक चार नकल प्रकरण बानमोर के नेहरू कॉलेज में बने हैं। जौरा के शासकीय डिग्री कॉलेज में दो नकलची पकड़े गए। एक नकल प्रकरण जिला मुख्यालय के कॉलेज में बना है। जब से कॉलेज परीक्षा शुरू हुई हैं, तब से जिले में नकल के कुल 17 प्रकरण बन चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें