Minister Vijay Shah: कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। उनके बयान के बाद जहां एमपी में प्रदर्शन लगातार जारी है। दूसरी ओर अब बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में भी उनके खिलाफ परिवाद दर्ज कराया गया है। इस मामले को सुनवाई 26 मई को होगी।
‘आतंकियों की बहन’ कहकर किया था अपमान
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मोजाहिद ताहिर उर्फ एम. राजू नैय्यर ने उनके खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने सीजेएम (पूर्वी) की अदालत में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग लगातार सांप्रदायिक और महिला विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले एक शहीद नौसेना अधिकारी की पत्नी और विदेश सचिव की बेटी को निशाना बनाया गया और अब कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ कहकर अपमानित किया गया है।
मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया ने देश का गौरव बढ़ाया है और ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। ऐसे में उनका अपमान देशभक्तों का अपमान है और यह राष्ट्रीय शर्म की बात है। राजू नैय्यर ने अदालत से विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मंत्री विजय शाह दिया था ये विवादित बयान
गौरतलब है कि इंदौर जिले के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बयान में शाह ने कहा था, “पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।”
HC के निर्देश के बाद हुई FIR
मंत्री के इस बयान के बाद बुधवार को विजय शाह के खिलाफ इंदौर के महू के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान लेने के बाद यह कार्रवाई हुई है। जबलपुर HC के जस्टिस अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने चार घंटे के अंदर (6:00 बजे तक) मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
विवाद बढ़ने के बाद 10 बार मांगी माफी
बयान को लेकर विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने पहुंचे। प्रदेश बीजेपी दफ्तर में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई। हालांकि विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर मैं 10 बार माफी मांगता हूं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें