इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम-बलवाड़ा में अवैध रूप से कच्ची एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री पर रोक लगाने की शिकायत लेकर आज महिलाएं कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव के युवा शराब के आदि हो रहे, जिसके कारण उनके रिश्ते भी नहीं हो पा रहे हैं। गांव की दुकानों से और घरों से शराब की बिक्री अवैध तरीके से हो रही है। जिससे आए दिन झगड़े गांव में हो रहे है। खेतों से अन्य काम के लिए महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
100 से अधिक महिलाएं पहुंची जनसुनवाई में
खंडवा में आज जनसुनवाई में ग्राम बलवाड़ा की 100 से अधिक महिलाएं अवैध शराब की शिकायत लेकर पहुंची। गांव में बिक रही अवैध शराब के विरोध में महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन की। महिलाओं ने कहा कि पूरा गांव शराब का आदि होता जा रहा है। युवा शराब के आदि हो गए है। घर में रखे अनाज बेचकर शराब पी रहे है। अब घर में खाने का दाना तक नहीं है। लाडली बहन के खाते में पैसे आते हैं और यह छीन कर शराब पीने चले जाते हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई
महिलाओं का आरोप है कि गांव के चौक चौराहे पर बैठकर दिनभर शराब पी रहे है। हमारे लड़के 18 से 20 साल के हो गए है। लेकिन शराब के कारण उनके रिश्ते नहीं हो रहे। युवा सुबह 7 बजे से शराब पीना शुरू कर देते है। हम परेशान हो गए हैं। कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस लिए हम आज जनसुनवाई में आए है ताकि हमारा गांव पूरा नशामुक्ति हो ।
READ MORE: साहब! ये राशन तो जानवर भी नहीं खा सकते, मैं और मेरा परिवार कैसे खाएंगे? सरकारी गेहूं लेकर कलेक्टर जनसुवाई में पहुंचा हितग्राही
मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी मीणा ने बताया कि लगातार आबकारी विभाग अवैध शराब को लेकर कार्रवाई कर रहा । बलवाड़ा गांव की जो महिलाओं ने शिकायत की है, उस पर जल्द ही टीम भेजकर कार्रवाई करवा रहे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें