शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शारिक मछली ड्रग्स मामले में कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने भाजपा नेताओं पर फिर हमला बोला है। सोशल साइट X पर कमलेश्वर पटेल ने लिखा- ड्रग्स और लव जिहाद मामले में अपने सगे भाई का नाम सामने आने पर भाजपा नेता उसे भी पहचानने से भी इनकार कर देते है।

सांच को आंच नहीं

कांग्रेस नेता कमलेश्वर ने लिखा- अगर भाजपा नेता और समर्थक मेरे स्वर्गीय पिताजी को याद करने पर मजबूर हैं, तो इसका मतलब साफ़ है, भाजपा नेताओं की ‘लव जिहाद’ के आरोपी और ड्रग्स माफ़िया “मछली” से मिलीभगत की सच्चाई वही है, जो हमने उजागर की है। आज प्रदेश देख रहा है कि इस आपराधिक परिवार की तस्वीरें भाजपा नेताओं, मंत्रियों और सांसदों के साथ मंचों पर मौजूद हैं और उनके गुणगान किए जा रहे हैं।

इंदौर में निकलेगी अनंत चतुर्दशी की झांकियांः 100 साल पुरानी परंपरा को मिल मजदूरों ने जिंदा रखा,

कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई जगजाहिर

जब भाजपा नेताओं की लव जिहाद और ड्रग्स जैसे जघन्य आरोपों में मिलीभगत उजागर होती है, तो वे अपने सगे भाई जैसे रिश्ते को भी नकार देते हैं। यही भाजपा का असली चरित्र है। प्रियांक कानूनगो का इतिहास सबको पता है। NCPCR प्रमुख रहते हुए उन्होंने भाजपा के इशारे पर कांग्रेस के खिलाफ कितनी कार्रवाई कीं, यह जगजाहिर है।

इंतजार की घड़िया खत्मः गौतमपुरा में इंदौर- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज, सांसद- विधायक ने दिखाई

मछली परिवार से उनके रिश्ते कितने गहरे

पूरा प्रदेश जानता है कि मेरे स्वर्गीय पिताजी ने हमेशा ईमानदारी और निष्ठा से जनता की सेवा की। वे कई बार विधायक और मंत्री रहे, और जनसेवा के कार्यों में कई विपक्ष के नेताओं से भी उनका मिलना जुलना रहता था लेकिन उनके राजनीतिक जीवन पर आज तक एक भी दाग़ नहीं लगा। अपने पापों को छुपाने के लिए यदि भाजपा नेताओं को मेरे स्वर्गीय पिताजी को बीच में लाना पड़ रहा है, तो इससे साफ होता है कि मछली परिवार से उनके रिश्ते कितने गहरे हैं।

अर्जी वाले बप्पा: यहां भक्त रजिस्टर में लिखते हैं अपनी मनोकामना, इच्छा पूरी होने पर वादा पूरा करने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H