
न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश कए अनूपपुर जिले में सियासत का अलग रंग देखने को मिला है। बीजेपी जिला अध्यक्ष के स्वागत बैनर और पोस्टर पर कांग्रेस के महिला पार्षद का फोटो लगा दिया, जिससे सियासी बवाल मच गया। कांग्रेस पार्षद विमला पटेल की आपत्ति के बाद चौक पर लगे बैनर को हटा दिया। महिला पार्षद ने कहा कि जानबूझकर उनकी छवि धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया।
9 मार्च महाकाल आरती: भगवान महाकाल का त्रिपुंड और चंद्र अर्पित कर दिव्य रूप में श्रृंगार,
दरअसल जिले के बिजुरी नगर पालिका के बीजेपी पार्षदों ने अनूपपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह के प्रथम नगर आगमन पर स्वागत कार्यक्रम रखा था। इसके लिए जगह जगह स्वागत बैनर लगाए गए थे। स्वागत बैनर पर बिजुरी नगर पालिका परिषद के वार्ड 07 से कांग्रेस पार्षद विमला पटेल की फोटो भी लगी हुई थी। जब इसका पता विमला पटेल को चला तो उन्होंने खूब हंगामा मचाया। बीजेपी के नेताओं से फोन कर तुरंत बैनर से अपनी फोटो हटाने के लिए कहा, तब जहां जहां बैनर नगर में लगे थे उन्हें उतार दिया गया। वहीं कांग्रेस पार्षद विमला पटेल ने कहा है कि इससे उनकी छवि धूमिल हुई है क्योंकि इसकी खबर उनकी पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंच गई और उन्हें बेवजह सफाई देनी पड़ रही है कि वो अभी भी कांग्रेस पार्टी के साथ है।
MP Morning News: सीएम डॉ मोहन भगोरिया उत्सव में होंगे शामिल, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें