नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर का विरोध जताया है. बुधवार को कांग्रसियों ने हनुमान चौक में विरोध प्रदर्शन किया और बिजली बिल की होली जलाई. आरोप है कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं. उन उपभोक्ताओं की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर में खपत से ज्यादा बिजली बिल आ रहा है.

बता दें कि शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सांकेतिक रूप से स्मार्ट मीटर का दहन किया. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि लोगों के घरो में स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस उसे उखाड़कर सड़क पर फेंक देगी. वरिष्ठ कांग्रेसी अनूपसिंह बैस ने कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण जिन घरो में पुराने मीटर में 200 रुपए बिजली बिल आ रहा था. आज उसी घर में 2000 रुपए बिल आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत सचिव के घर कलेक्टर का छापा: मिले ऐसे सामान कि देखकर अधिकारी की फटी रह गईं आखें, फिर… 

अनूपसिंह बैस ने कहा, यह आम जनता के साथ खिलवाड़ है. पुराने मीटर खराब नहीं थे कि उन्हें बदला जाता. लेकिन सरकार ने नए मीटर लगाने का फैसला किया है. जो एक बड़े भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है. जनभावना का अपमान कांग्रेस सहन नहीं करेगी. ऐसे ही आंदोलन के माध्यम से सरकार का सड़क पर उतरकर विरोध करेगी. इधर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे. जिसके बाद कांग्रेसियों ने मौके पर ही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

इसे भी पढ़ें- सरकार… अन्नदाताओं का ये कैसा हाल ! दंडवत होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, इस मांग को लेकर लगाई गुहार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक