हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिंह यादव ने इंदौर में दो कार्यकारी महापौर नियुक्त करने की मांग की है. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस नेता के सीएम डॉ मोहन यादव को लिखे गए पत्र से शहर की राजनीति में उबाल आ गया. भाजपा ने इस मांग को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है. वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा को करार जवाब दिया है.

कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने कहा कि इंदौर में महापौर के असफलता के दो साल बीतने के बाद अब कार्यकारी महापौर बनाना चाहिए. जिससे इंदौर का विकास हो और इंदौर की समस्याओं का अंत हो. लेकिन इस बात से घबरा कर कांग्रेस से भाजपा में गए एक शिवराज के नाम पर मंत्रियों की दलाली करने वाले नेता, जिनका खुद का ब्याज का धंधा है वो ये बता रहे हैं कि कोई ईमानदार कांग्रेसी है और किसके पास पद है पद नहीं है. लेकिन ज्यादा से ज्यादा यह जरूरी है, नेताजी को इंदौर की चिंता करना चाहिए कि इंदौर के क्या हाल हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- इंदौर में दो कार्यकारी महापौर की मांग से राजनीति में उबाल: BJP ने कांग्रेस पर किया पलटवार, कहा- राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर बताए कि PCC चीफ नकारा है

कांग्रेस नेता ने कहा, वह इस बारे में एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. लेकिन भाजपा के नेताओं की भाजपा के मंत्रियों की दलाली करने में अपना सारा समय व्यतीत करते हैं. अपने आप को सिख समाज का नेता कहते हैं. लेकिन उनके साथ दो सिख भी नहीं है. भाजपा कोई सोचना चाहिए कि कांग्रेस से जो भगोड़े हैं, वह भाजपा में आकर भाजपा के ही नेताओं की दलाली कर रहे हैं. ऐसे लोगों की जानकारी अब हम मुख्यमंत्री को देंगे कि शिवराज सिंह चौहान के समय में आए हुए लोग वापस उनको बदनाम करने के लिए मंत्रियों के ठेके इंदौर में लेने लगे हैं. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- अहिल्या बाई होलकर को ‘भारत रत्न’ देने की मांग, इंदौर के युवक ने ताम्र पत्र में PM मोदी को लिखा, कहा- सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना चाहिए

कांग्रेस के पत्र पर BJP की तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव पर तीखा हमला बोला हैं। राकेश सिंह को “स्वयंभू नेता” कहकर उनकी राजनीतिक हैसियत पर सवाल खड़े किए है। सलूजा ने कहा कि ‘राकेश सिंह यादव खुद को कांग्रेस का महासचिव और प्रवक्ता बताते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उनके पास पार्टी में कोई आधिकारिक पद नहीं है। उनकी पहचान केवल आरोप लगाने तक ही सीमित है, जो अक्सर बेबुनियाद और तथ्यहीन होते हैं।’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m