इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाने के बोरगांव में जुआ संचालित होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चार लोगों को जुआ खेल रहे 6 लोगों में से चार को रंगेहाथ पकड़ लिया। वहीं दो लोग मौके से भाग गए। गिरफ्त में आए एक आरोपी ने पुलिस से दुर्व्यवहार कर जमकर हंगामा किया। सब इंस्पेक्टर की वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
वायरल वीडियो में पुलिस को धमकी दे रहा शख्स कांग्रेस नेता है, जो कार्रवाई कर रहे पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहा है। फिर पुलिस ने चारों आरोपियों का उसी क्षेत्र से जुलूस निकाला और फिर जेल भेज दिया।
READ MORE: MP के दामाद हैं केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा: सास विधायक तो ससुर हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री, जानें ससुराल में किस तरह मना जीत का जश्न?
बताया जा रहा है कि बोरगांव चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव दल बल के साथ एक खेत में चल रहे है जुएं की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। पुलिस ने यहां से कलीम खान नामक आरोपी जो कांग्रेस का नेता भी बताया जा रहा उसके साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कलीम पर पहले से आधा दर्जन केस दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई से आरोपी कलीम इतना बौखला गया कि मौके पर ही हंगामा करने लगा।
आरोपी ने बोरगांव चौकी पुलिस पर धार्मिक भेदभाव के आरोप लगाते हुए कहा कि, चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव द्वारा समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट किया जाता है। जुआरी यहीं नहीं रुका, उसने ये भी कहा कि दो दिन में वर्दी उतरवा देगा और नौकरी खा जाएगा। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी के हंगामे को सुनकर यहां काफी भीड़ जमा हो गई। आरोपी द्वारा पुलिस को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही पुलिस ने कलीम खान सहित चारों आरोपियों का उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला और फिर जेल भेज दिया है।
READ MORE: सांसद विवेक तन्खा ने Global Investors Summit को बताया इवेंट: बोले- इससे इन्वेस्ट नहीं मिलता, CG निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का किया दावा
चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा है। उस पर आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस का सूचना मिली थी कि खिलार गांव में जुएं चल रहा है जिसकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम वह पहुंची थी। 6 लोग वहां जुआ खेल रहे थे इसमें से दो लोग फरार हो गए चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया इनके पास से करीब ढाई हजार रुपए मिले है। आरोपी द्वारा वह मौजूद गवाह को भी धमका रहा था ताकि उसके खिलाफ कोई गवाही ना दे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें