सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की रहस्यमयी मौत का मामला 28 साल बाद एक बार फिर उठा। अनुराग मिश्रा ने बहन सरला मिश्रा की मौत को हत्या बताया है।
दिग्विजय सिंह समेत अन्य पर FIR की मांग
मृतिका के भाई ने टीटी नगर थाने पहुंचकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर FIR की मांग की। साथ ही पूर्व सीएम के भाई लक्ष्मण सिंह समेत जांच अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।
टीआई बोले- वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
थाना प्रभारी मान सिंह चौधरी ने बताया, “सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने तत्कालीन जांच अधिकारी के खिलाफ आवेदन दिया है। जिसमें महेंद्र सिंह करचुरी, के एस सिंह, एम एस जेडी, फॉरेंसिक अधिकारी डॉक्टर सत्यपति, डॉ. योगीराज शर्मा, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उनके भाई लक्ष्मण सिंह की अपराध में शामिल होने के संबंध में आवेदन दिया है। पूर्व में इसका खात्मा स्वीकृत हो चुका है। जांच में जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।”
1977 में जलकर हुई थी सरला मिश्रा की मौत
गौरतलब है कि फरवरी 1997 में सरला मिश्रा की टीटी नगर स्थित आवास पर जलकर मौत हो गई थी। साल 2000 में पुलिस ने इस मामले में खात्मा रिपोर्ट लगा दी थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि यह रिपोर्ट 19 साल तक कोर्ट में पेश ही नहीं की गई। हाल ही में, 17 अप्रैल 2025 को भोपाल की अदालत ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए दोबारा जांच के आदेश दिए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें