शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 मार्च को विधानसभा घेरने की तैयारी कर रहे किसान कांग्रेस का मंच टूटने से कांग्रेस के दर्जन भर से ज्यादा नेता घायल हो गए थे। कुछ नेताओं को गंभीर चोटें भी आई थी। इस हादसे से सबक लेते हुए भविष्य में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर कांग्रेस ने नई गाइडलाइन बनाई है। इसके अनुसार कांग्रेस अब बड़े मंचों से परहेज करेगी, साथ ही मंच पर सांसद, विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष को ही जगह मिलेगी।
READ MORE: एमपी बजट सत्र में दिखी माननीय की उदासीनता: पूर्व CM सहित 31 विधायकों ने एक भी सवाल नहीं किया, सवाल पूछने में ये रहे टॉप
मध्यप्रदेश कांग्रेस की मंच, होर्डिंग और गाड़ी में नेताओं के बैठने को लेकर बनाई गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर मंच कितना बड़ा होगा उसको लेकर फॉर्मेट तैयार किया जायेगा। वहीं मंच पर कुर्सी नहीं लगाई जाएगी। मंच पर कौन-कौन नेता बैठेगा इसकों लेकर भी गाइडलाइन बनाई जाएगी। होर्डिंग में राष्ट्रीय नेता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के फोटो लगाए जाएंगे। दिल्ली से आए नेता सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी में ही बैठेंगे।
READ MORE: बिना मान्यता के दिया एडमिशन तो होगी जेल: कॉलेज-विश्वविद्यालय पर मामला होगा दर्ज, हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों को दिए सख्त निर्देश
मध्य प्रदेश कांग्रेस में होर्डिंग में फोटो को लेकर भी कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है। साथ ही गाड़ी में नेताओं को बिठाने को लेकर भी कुछ दिन पूर्व इंदौर में विवाद हुआ था। इन तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने गाइडलाइन तैयार की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें