शिखिल ब्यौहार, भोपाल। 16 दिसंबर से कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। जिससे पहले आज प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत सज्जन वर्मा और कांतिलाल भूरिया समेत कई वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यालय पहुंचे। बैठक से पहले सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उसे पूरे नहीं किए। बैठक में कई प्रदेश पदाधिकारी अलग-अलग विंग के अध्यक्ष भी मौजूद हैं। वहीं सरकार से सवाल किए कि 15 दिन में 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा रहा है। यह पैसा कहां जा रहा है?
‘आंदोलन या संगठन में सक्रियता से पद का कोई लेना देना नहीं’
सज्जन वर्मा ने बैठक और कांग्रेस की आगामी रणनीति को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि आंदोलन या संगठन में सक्रियता से पद का कोई लेना देना नहीं है। आंदोलन अलग विषय है और पद दिया जाना अलग विषय है। एक साल की प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर फेल है। श्वेत पत्र जारी करने की मांग की जा रही है।
भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर सरकार को घेरेगी विपक्ष
उन्होंने आगे कहा कि “बीजेपी के संकल्प पत्र की कॉपी हमारे पास है। कितने वादे पूरे किए यह भी हिसाब है और अब इन मामलों को लेकर आंदोलन करेंगे। हर 15 दिन में 5 हजार करोड रुपए का कर्ज सरकार ले रही है। यह पैसा जा कहां रहा है? एक और बैठक में सभी के कामकाज का रिव्यू भी आज होगा। ऑब्जर्वर की रिपोर्ट पर भी रिव्यू होगा। रही बात आंदोलन की तो भाजपा पूरी तरीके से विफल रही है। न लाड़ली बहनों को 3000 मिले और न MSP का वादा पूरा किया। हम इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। सरकार को कड़े कटघरे में खड़ा करना विपक्ष का काम है।”
श्वेत पत्र जारी करने की कर रही मांग
उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी का संकल्प पत्र लेकर भी विपक्ष जनता के बीच भी जाएगी। जनता के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि सरकार ने जो वादे किए वो पूरे नही किए। अब कांग्रेस सरकार से एक साल के कामों का श्वेत पत्र जारी करने की मांग कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक