शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को पिछले दो दिनों से धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। अब बीजेपी नेता ने भड़काऊ भाषण में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। मामले में कांग्रेस पार्षद ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने थाना जहांगीराबाद पुलिस को एक आवेदन सौंपा है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मिल रही धमकी को देखते हुए आरिफ मसूद को सुरक्षा देने की मांग की है।
दरअसल पहलगाम आंतकी हमले के विरोध में निकाली गई रैली में बीजेपी नेता कृष्ण घाडगे ने भाषण के दौरान आपत्तिजनक बातें कही है। पार्षद का आरोप है कि कृष्णा घाडगे ने पुलिस की मौजूदगी में विधायक आरिफ मसूद और उनके अनुयायियों को “कुत्ते” कहकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी है। घाडगे ने मंच से यह भी कहा कि “यहां पाकिस्तानी एजेंट मौजूद हैं” लेकिन किसी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया।
पाकिस्तानी एंजेंट के विरुद्ध भी हो कार्रवाई
वार्ड 43 से कांग्रेस पार्षद नसीम गफूर ने अपने आवेदन में मांग की है कि कृष्णा घाडगे के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। सभा में “पाकिस्तानी एजेंट” के आरोप के संबंध में घाडगे से पूछताछ कर उसका नाम उजागर कराया जाए। जिस “पाकिस्तानी एजेंट” की बात कही गई है, यदि ऐसा कोई व्यक्ति मौजूद था, तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई हो।
सोशल मीडिया पर भी दी थी धमकी
बता दें कि कल सोमवार को भी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को धमकी दी थी। सचिन सूर्यवंशी नामक के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था- मैं कल मसूद को मारूंगा। वह मामला ठंडा नहीं हुआ और आज दूसरा मामला सामने आ गया है। कल सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले व्यक्ति का बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ तस्वीर वायरल भी हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें