कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पूर्व मंत्री रामनिवास रावत द्वारा उनके निर्वाचन को शून्य करने की मांग करते हुए दायर की गई चुनाव याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर भी काम नहीं आई। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका को खत्म करने के लिए रीबॉक पिटीशन दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। ऐसे में ग्वालियर हाईकोर्ट में इलेक्शन पिटीशन पर सुनवाई जारी रहेगी। 28 जुलाई को इस मामले में सुनवाई होगी।

याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन

शुक्रवार को कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट से रीबॉक पिटीशन खारिज होने के बाद ग्वालियर हाई कोर्ट पहुंचे,जहां 28 जुलाई को होने वाली सुनवाई को लेकर उन्होंने मांगे गए जरूरी दस्तावेज जमा कराए। उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

हमीदिया के नाम बदलने की सिसायत: BJP MLA रामेश्वर बोले- भोपाल की जो भी प्रॉपर्टी वो राजा भोज की, मंत्री

चुनाव को शून्य करने की मांग

पूर्व मंत्री रामनिवास ने उपचुनाव में हार के बाद उनके निर्वाचन को शून्य करने के लिए इलेक्शन पिटीशन हाईकोर्ट में दायर की है। आरोप है कि आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी छुपाई गई है लेकिन ऐसा नहीं है।कोर्ट में उनके वकील द्वारा मजबूती से पक्ष रखा गया है। चुनावी नामांकन पत्र में सभी आपराधिक रिकार्ड की जानकारी दी गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H