मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश की अशोकनगर पुलिस वाहनों में अवैध रूप से लगाए गए हूटर और सायरन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक हरीबाबू राय के प्रतिनिधि की गाड़ी में हूटर लगे होने पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। जैसे ही इस बात की जानकारी विधायक को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गए और और कार्रवाई का विरोध किया। विधायक ने ट्रैफिक सूबेदार अजीत सिंह से चालान ना बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को कार्रवाई करनी है तो सिर्फ हूटर हटा लें, इतनी बड़ी रकम का जुर्माना न लगाएं।
READ MORE: उज्जैन व्यापार मेला में वाहन खरीदने पर 50 प्रतिशत की छूट, सरकार ने लिया निर्णय, व्यापारियों के लिए रहेगी यह शर्त
इस दौरान सूबेदार ने विधायक से कहा कि आप इस संबंध में एसपी से बात कर लीजिए। इतने में ही कुछ देर बाद भीड़ लगी देख वहां से निकल रहे एसपी भी मौके पर पहुंच गए। कांग्रेस विधायक ने एसपी विनीत कुमार जैन से चालानी कार्रवाई ना करने की बात कही। जिस पर एसपी ने कहा कि विधायक जी आप लोग ही नियम बनाते हैं। हम तो सिर्फ उसका पालन करा रहे हैं।
READ MORE: दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को बताया बच्चा, कैलाश विजयवर्गीय बोले- राजा-महाराजा थे तब से चल रहा विवाद
इसी बीच एसपी ने विधायक हरीबाबू राय को यातायात से संबंधित कानूनी पाठ पढ़ाया। इसके कुछ देर बाद ही विधायक ने भी लोगों से वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियम एवं दस्तावेज सहित प्रेसर हॉर्न, हूटर हटाने की अपील की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक