नासिर,उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में कांग्रेस द्वारा अंबेडकर प्रतिमा के समीप धरना में एसडीएम को जूते पहन कर जाना महंगा पड़ गया. धरना में शामिल कांग्रेस विधायक महेश परमार ने एसडीएम से उनके जूते उतरवा दिए. उन्होंने कहा कि अंबेडकर प्रतिमा ने नीचे हम सब जूते उतारकर बैठे हैं और आप जूता पहनकर आ गए. उन्होंने कहा कि पहले आप जूते उतार कर आइए. वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बताया जाता है कि एसडीएम संजीव साहू धरना-प्रदर्शन में शामिल लोगों से उनकी मांग जानने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जूते पहन रखे थे. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधायक ने उन्हें जूते उतारने कह दिए.

Read More : DIG ऑफिस के बाहर कांग्रेस नेताओं ने मनाया विधायक का जन्मदिन, कोविड गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां

एसडीएम को जाना नहीं था
इस मामले में बीजेपी सांसद अनिल सिरोजिया ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में बिना अनुमति कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन अवैधानिक था. उन्होंने कहा कि एसडीएम को वहां जाना नहीं था.
इधर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी कहा कि धरना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए. धरना बिना अनुमति अवैधानिक तरीके से दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सोच रहे है कि अभी उनकी सरकार है.

Read More : कोरोना से हुई मौत पर पूर्व मंत्री का पीएम मोदी पर हमला, कहा- मनमोहन पर टिप्पणी करने वाला अब खुद गूंगा है

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें