शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बेटी बचाओ अभियान के तहत कांग्रेस ने आज सामूहिक उपवास रखा। राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सुबह से ही कांग्रेस के दिग्गज उपवास पर बैठे। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, मितेन्द्र सिंह, अजय सिंह राहुल समेत कई कांग्रेस विधायक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

कांग्रेस के उपवास पर मंत्री राकेश का तंज: कहा- ऐसे लोग धरने पर बैठे जिन्होंने महिलाओं का सम्मान नहीं किया

उपवास कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीत पटवारी ने कहा- अभियान इसलिए बनाना पड़ा क्योंकि सरकार अकर्मण्य हो गयी है। प्रदेश में रोज बलात्कार हो रहे हैं, छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं। यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, हमने सारे जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया तो कांग्रेस के विधायकों को भी ज्ञापन दिया। सरकार ने एहसास को छोड़ दिया है कि बहन बेटियों की रक्षा करनी है। कहा कि- बीजेपी की सरकार लंबे समय से है लेकिन महिला कांस्टेबल नहीं है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया कि मैं जानता हूं ड्रग्स के लोग कहां हैं तो सरकार क्या उनके खिलाफ कार्रवाई करने मुहूर्त निकाल रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, रोजगार तो नहीं दे पाए लेकिन नशा करने वाले दो करोड़ युवाओं को नशेड़ी बना दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m