शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विजयपुर के रिटर्निंग अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।

Big Breaking: अस्पताल से कैदी फरार, आरक्षक को चकमा देकर टॉयलेट की खिड़की से कूदकर भागा

हेमंत कटारे ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। एसडीएम (SDM) सिकरवार पहले भी बीजेपी के लिए काम करते हैं। 2017-18 हुए उपचुनाव में भी सिकरवार ने रिटरिंग ऑफिस रहते हुए भी इनकी शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर इन्हे हटाया गया था। अब एकबार फिर उदय सिंह सिकरवार को ही विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर क्यों हर बार इन्हे ही रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है। हम निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि उदय सिंह सिकरवार को चुनावी प्रक्रिया से हटाया जाए। जब एक बार चुनावी प्रक्रिया से इन्हे हटाया गया था, तो दोबारा क्यों चुनाव अधिकारी बनाया गया है?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m