राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह के इस्तीफा की पेशकश के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। राजीव सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा-मैं कई वर्षों से प्रभारी संगठन और प्रभारी प्रशासन के पद पर कार्य कर रहा हूं। आपकी नियुक्ति के बाद भी मैंने नए लोगों को अवसर देने का आग्रह किया था
मेरा दोबारा आग्रह है कि संगठन प्रभारी के पद पर किसी योग्य साथी को अवसर दिया जाए। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका निर्वहन करूंगा।

‘शस्त्र को गहना बनाएं बेटियां’, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान, लव जिहाद से बचने के लिए कही ये बात

संगठन प्रभारी राजीव सिंह बोले- मैंने पत्र में यह कहा है संगठन प्रभारी के पद पर किसी अन्य को अवसर दें। नई कार्यकारिणी बनी है तो नए साथी को अवसर दिया जाए। मैंने पूर्व में भी यह आग्रह किया था। मैं संगठन में काम करता रहूंगा। उनके इस्तीफे की पेशकश से राजनीतिक पंडित कई सियासी मायने निकाल रहे हैं।

पार्षद विवाद को CM ने बताया दुर्भाग्यपूर्णः डॉ मोहन ने किया ट्वीट, पुलिस को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

CM डॉ मोहन का बड़ा बयानः बोले- कांग्रेस का अतीत है जिसने भी उसका साथ लिया, उसे डूबा कर ही छोड़ा,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m