धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा के पोलाई कला में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गाय और सोयाबीन के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले अपने घरों में बड़े-बड़े कुत्ते पालते हैं, लेकिन हम गाय वाले लोग हैं। 

READ MORE: ‘आदिवासियों को हिंदू देवी-देवताओं की पूजा से पहले सोचना चाहिए’, कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बीजेपी बोली- सनातन का अपमान ही कांग्रेस की नीति और नियत

सीएम मोहन ने कहा कि हमारी गौ माता, जिसमें 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है, उसकी सेवा करते हैं। कांग्रेस को उनके कुत्ते मुबारक, हम गौ माता की पूजा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस के लोगों को यह भी नहीं पता कि सोयाबीन जमीन के ऊपर लगता है या नीचे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H