भोपाल. प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में बढ़ते अपराध और कोराना संक्रमण को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कान्फ्रेंस मेें कहा कि कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। एक तरफ नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है तो दूसरी तरफ शराब की दुकानें खुली हुई हैं। कोरोना के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कोविड सेंटर फिर से खोलने की मांग की है.

सरकार देती है हर महीने 1800 करोड़ ब्याज

आर्थिक मोर्च पर सरकार को घेरते हुए कहा कि 2 लाख 56 हजार करोड़ सरकार पर कर्ज है। एक घंटे में सरकार ढाई करोड़ ब्याज दे रही है। सीएम कलयुग के सीएम है या सतयुग के, ये तो वही जान सकते हैं। सीएम जब कहते है कि खजाना भरा हुआ है तो हंसी आती हैं। 58 संपत्तियों को सरकार बेचने की तैयारी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हर महीने 1800 करोड़ ब्याज देती है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.

नाइट कर्फ्यू पर उठाया सवाल

उन्होंने कहा कि प्रदेश एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। शराब की बोतल नाइट कर्फ्यू का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने सरकार से कोविड सेंटर बढ़ाने की मांग की। कांग्रेस कोविड महामारी में सरकार के हर कदम के साथ मिलकर चलने में विश्वास करती है। पीएम मोदी स्वयं एमपी सरकार को कोरोना टेस्टिंग और वैक्सिनेशन कम होने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है.

30 हजार महिलाओं का अपहरण हो चुका

पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश अब अपराध के मामले में बिहार और यूपी को पछाड़ते हुए आगे निकल चुका है। 30 हजार महिलाओं का अपहरण हो चुका है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा केवल राजनीतिक बयानबाजी को ही अपना धर्म घोषित किये हुए है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना जहां नया कृषि कानून लागू किया है। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी प्रश्नों के उत्तर विधानसभा में सरकार नहीं दे पाई। 50 फीसदी प्रश्नों की जानकारी सदन में नहीं दी गई.