मयंक तिवारी, मंडला। एक तरफ जहां कॉंग्रेस पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार पर कोरोना महामारी को लेकर विफलता और मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप लगा कर हमलावर है, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल और रोजमर्रा की चीजों के बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन पर उतर गई ह. कांग्रेस ने भाजपाइयों को दोगला कहा. वहीं मोदी सरकार के मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत का हवाला दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः भोपाल दौरे पर पहुंचेंगे सिंधिया, निगम-मंडल की सूची में लगेगी मुहर

दरअसल मण्डला जिला कांग्रेस कमेटी के ने लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. जहां एक तरफ पेट्रोल पंप में कोंग्रेस कार्यकर्ता घंटी लेकर पहुंचे और केंद्र के साथ राज्य सरकार को जगाने के लिए घण्टी बजाई. वहीं दूसरी तरफ 100 के पार हुए पेट्रोल के दाम को लेकर भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस ने बीजेपी को दोगला तक कह डाला. कांग्रेस ने बढ़ रही महंगाई के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने कहा कि जनता को हो रही परेशानी को लेकर वे जनता की आवाज उठाने के लिए और सो रही सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.

इसे भी पढ़ें ः छात्रा की फर्जी FACEBOOK ID बनाकर युवक कर रहा था परेशान, आरोपी गिरफ्तार

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार से डीजल प्रेट्रोल का दाम नियंत्रित होता है, जिसमें सरकार का कोई दखल नहीं होता है, हालांकि केंद्र सरकार इस बारे में चिंतित है और जल्द ही बढ़ रहे दामों को कम करने के प्रयास किओ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें ः विजयवर्गीय को मप्र हाईकोर्ट ने दी राहत, कोलकाता साइबर क्राइम पुलिस के नोटिस पर रोक

बता दें कि कोरोना के आंकड़े और पेनड्राइव के मामले पर बैक फुट में आ चुकी कांग्रेस जहां एक तरफ जनता के बीच खुद को फिर से साबित करने मुद्दे तलाश रही है. वहीं दूसरी तरफ बेलगाम हो रही मंहगाई के चलते केंद्र सरकार के मंत्रियों को जवाब ही नहीं सूझ रहा है. ऐसे में कांग्रेस के विरोध और भापजा की दिलाशा का जनता को कितना लाभ होगा यह तो समय ही बताएगा.

इसे भी पढ़ें ः सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने 12 युवक-युवतियों को होटल से किया गिरफ्तार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें